आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, बॉलीवुड सितारे नाराज

दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें शेल्टर होम भेजने का आदेश दिया है, जिससे कई बॉलीवुड सितारों ने विरोध जताया है। जाह्नवी कपूर, वरुण धवन और जॉन अब्राहम जैसे स्टार्स ने इस फैसले को आवारा कुत्तों के खिलाफ अन्याय बताया है।

आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, बॉलीवुड सितारे नाराज

दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन कुत्तों के हमले की खबरें सुनने को मिलती हैं, जिसकी वजह से आवारा कुत्तों के आतंक को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कुत्तों को पकड़कर शेल्टर होम भेजने का आदेश जारी कर दिया है। कोर्ट के इस फैसले से जहां कुछ लोग खुश हैं, तो वहीं कुछ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज और पेट लवर्स को ये बात हजम नहीं हो रही है।

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने आपत्ति जताते हुए इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालते हुए लिखा कि-

‘वो खतरा कहते हैं। लेकिन हम दिल की धड़कन कहते हैं। कोर्ट कहता है कि उन्हें बंद कर दो, जहां उन्हें कोई जाना हुआ चेहरा नहीं मिलेगा, ना सूरज की रोशनी। लेकिन ये सिर्फ 'आवारा कुत्ते' नहीं हैं। ये वो हैं, जो बिस्किट के लिए आपकी चाय की दुकान के बाहर इंतजार करते हैं। फिर उनके लिए रात में पहरा देते हैं।'

इस स्टोरी को एक्टर वरुण धवन ने भी लगाया। वहीं छोटे परदे की स्टार रुपाली गांगुली ने कहा कि-

'हमारी परंपराओं में कुत्ते भैरव बाबा के मंदिर की रखवाली करते हैं और अमावस्या पर आशीर्वाद के लिए उन्हें खाना खिलाया जाता है। अगर इन्हें हटा दिया गया तो खतरा आने से पहले ही हम अपने रक्षकों को खो देंगे। वो आवारा नहीं हैं। उन्हें टीका लगाएं और वहीं रहने दें, जहां वे हैं।'

वहीं इस आदेश का विरोध करते हुए बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने मुख्य न्यायाधीश बीआर गावई को पत्र लिखा और कहा कि,

"मुझे उम्मीद है कि आप इस बात से सहमत होंगे कि ये 'आवारा' नहीं, बल्कि सामुदायिक कुत्ते हैं। उनको लोग सम्मान और प्यार देते हैं, और ये अपने आप में दिल्लीवासी हैं, जो पीढ़ियों से इस क्षेत्र में इंसानों के पड़ोसी के रूप में रह रहे हैं।"