MP News: 40 डिग्री तपती गर्मी में लौट लगाते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे दंपत्ति

तेज धूप, तपती गर्मी और शरीर जला देने वाला टेम्परेचर, लेकिन इन सबके बीच भी जब न्याय न मिले, तो इंसान क्या कुछ नहीं करता। जनसुनवाई के दौरान ऐसा ही एक नजारा इंदौर कलेक्टर ऑफिस में नजर आया, जब एक दंपत्ति तपती गर्मी में दोपहर को जमीन पर लोटते हुए ऑफिस गए।

MP News: 40 डिग्री तपती गर्मी में लौट लगाते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे दंपत्ति

INDORE. तेज धूप, तपती गर्मी और शरीर जला देने वाला टेम्परेचर, लेकिन इन सबके बीच भी जब न्याय न मिले, तो इंसान क्या कुछ नहीं करता। जनसुनवाई के दौरान ऐसा ही एक नजारा इंदौर कलेक्टर ऑफिस में नजर आया, जब एक दंपत्ति तपती गर्मी में दोपहर को जमीन पर लोटते हुए ऑफिस गए।

दंपत्ति का आरोप है कि तेजाजी नगर क्षेत्र में स्थित उनके प्लॉट पर बीते दो सालों से शेखर और गोलू ने जबरन कब्जा कर रखा है। विरोध करने पर दोनों लगातार जान से मारने की धमकी देते है, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। पीड़ितों का कहना है कि वे दो साल से थाने और प्रशासनिक दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला है। थक-हारकर उन्होंने आज यह कदम उठाया, ताकि किसी तरह उन्हें न्याय मिलें। 

कलेक्टर कार्यालय के बाहर पुलिसकर्मियों ने दंपत्ति को अंदर जाने से भी रोका, लेकिन काफी देर तक विनती करने के बाद उन्हें जनसुनवाई में शामिल होने दिया गया। दंपत्ति ने चेतावनी दी है कि अगर इस बार भी उनकी सुनवाई नहीं होती है, तो वे सीधे मुख्यमंत्री से मिलकर न्याय की मांग करेंगे।