MP PCC चीफ जीतू पटवारी ने RSS और भाजपा की फंडिंग पर खड़े किए सवाल

MP PCC चीफ जीतू पटवारी ने RSS के स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर फंडिंग को लेकर खड़े किए सवाल

MP PCC चीफ जीतू पटवारी ने RSS और भाजपा की फंडिंग पर खड़े किए सवाल

भोपाल : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने अपने स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर शताब्दी वर्ष समारोह की शुरुआत की । MP PCC चीफ जीतू पटवारी ने RSS और भाजपा की फंडिंग और उनके प्रचार प्रसार के खर्च को लेकर सवाल खड़े किए। देशभर में संघ की 83 हजार से ज्यादा शाखाओं में भी यह उत्सव मनाया गया। आरएसएस की स्थापना डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने 1925 में विजयादशमी के दिन की थी। उस समय केवल 17 लोग मौजूद थे। बाद में 17 अप्रैल 1926 को संघ का नाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रखा गया। उसी साल विजयादशमी पर ही पहला पथ संचलन निकाला गया था। शताब्दी वर्ष के तहत आरएसएस पूरे देश में बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करेगा। योजना के अनुसार आने वाले महीनों में देशभर में एक लाख से अधिक हिंदू सम्मेलन और सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियाँ की जाएंगी।  इस बार का उत्सव शताब्दी वर्ष के कारण विशेष रूप से ऐतिहासिक बन गया है।

RSS के स्थापना दिवस पर मध्यप्रदेश में राजनीति भी शुरू हो गई है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरएसएस और भाजपा को घेरा। जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि RSS के 100 साल पूरे हो गए, लेकिन आज तक इसके पास खुद का कोई बैंक खाता या पैन नंबर नहीं है, न ही आय-व्यय का सार्वजनिक ब्योरा मिलता है। ऐसे में, इतने बड़े संगठन का वित्त-पोषण कहां से और कैसे होता है, यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है?

सवाल यह भी है कि RSS और BJP जैसे संगठन अपने आलीशान कार्यालय बनाने और प्रचार में अरबों-खरबों खर्च करते हैं, लेकिन फंडिंग/खर्च का कोई पारदर्शी एवं सार्वजनिक ब्यौरा आम लोगों के सामने नहीं लाते चंदे का यह भाजपाई धंधा छुपाया क्यों जा रहा है?