70 के हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, कांग्रेसियों ने मनाया जश्न, कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय भी पहुंचे

मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया का आज जन्मदिन है.

70 के हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, कांग्रेसियों ने मनाया जश्न, कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय भी पहुंचे
public vani

मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह 'राहुल भैया' का आज 70वां जन्मदिन है. प्रदेशभर से हजारों समर्थक आज उनके सरकारी आवास C19 में जन्मदिन मनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं. समर्थक अपने नेता को शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना कर रहे हैं. प्रदेशभर के कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी उन्हें जन्मदिन की बधाई देने उनके आवास पर पहुंचे. 

अजय सिंह राहुल भैया का राजनीतिक करियर

अजय सिंह का जन्म एक राजनीतिक परिवार में हुआ. वो मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता स्वर्गीय अर्जुन सिंह के पुत्र हैं. राजनीति उनके लिए विरासत थी, लेकिन उन्होंने स्वयं के प्रयासों से संगठन और जनता के बीच एक मजबूत और खुद की पहचान बनाई. 

पहली बार कब बने विधायक?

अजय सिंह पहली बार साल 1990 में सीधी जिले की चुरहट विधानसभा सीट से विधानसभा पहुंचे. चुरहट सीट उनकी पारंपरिक सीट मानी जाती रही है. उनके पिता इसी सीट से चुनाव लड़ते थे. चुरहट से 1998, 2003, 2008 और 2013 में विधायक चुने गए. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के शरदेंदु तिवारी से हार गए. 

2013 से 2018 तक संभाली नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहते हुए उन्होंने तत्कालीन शिवराज सिंह सरकार के खिलाफ कई मुद्दों पर आवाज बुलंद की और कांग्रेस के पक्ष को मजबूती से रखा. फिलहाल अजय सिंह चुरहट से विधायक हैं.