आगर मालवा में मां तुलजा भवानी को चढ़ाई 51 मीटर लंबी चुनरी

आगर मालवा में श्रद्धालुओं ने भव्य शोभायात्रा निकालकर मां तुलजा भवानी को 51 मीटर लंबी चुनरी अर्पित की.

आगर मालवा में मां तुलजा भवानी को चढ़ाई 51 मीटर लंबी चुनरी
google

आगर मालवा में श्रद्धालुओं ने मां तुलजा भवानी को 51 मीटर लंबी चुनरी चढ़ाई. इससे पहले श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में शोभायात्रा निकाली. ये यात्रा आगर मालवा की पुरानी कृषि उपज मंडी से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए मां तुलजा भवानी मंदिर पहुंची.

इस शोभा यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के जय कारें लगाए और झांकियां भी निकाली. झांकी में मां काली का रूप और कई भगवानों के रूप लेकर लोगों ने शोभा यात्रा निकाली. फिर मंदिर पहुंच कर माता को चुनरी चढ़ाई गई और भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया.