मनोज शुक्ला ने गौ मांस पर 0% टैक्स का किया विरोध

कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने करुणाधाम आश्रम के पं. सुदेश शांडिल्य जी महाराज को गौ स्मृति चिह्न भेंट कर सरकार से गौ हत्या रोकने और गौ मांस पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया.

मनोज शुक्ला ने गौ मांस पर 0% टैक्स का किया विरोध
GOOGLE

कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने आज 28 सितम्बर को करुणाधाम आश्रम के धार्मिक गुरु पं. सुदेश शांडिल्य जी महाराज से मुलाकात कर “गौ स्मृति चिह्न” भेंट किया. इस चिन्ह के द्वारा उन्होंने सन्देश दिया कि सरकार को गौ हत्या रोकनी चाहिए और गौ मांस पर प्रतिबंध लगाना चाहिए.

दरअसल हाल ही में सरकार नई GST रिफॉर्म्स लाई है जिसके तहत सरकार ने गोवंशीय पशुओं के मांस (यानी गाय और भैंस के मांस) पर 0% टैक्स लगाया है. इस फैसले के बाद से ही प्रदेश में कई लोग इसका विरोध कर रहे है. वहीं कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला का कहना है की किसी चीज पर 0% टैक्स तब लगाया जाता है जब उसकी बिक्री को बढ़ाना हो. सरकार गोवंशीय पशुओं के मांस की बिक्री करना चाहता है इसलिए सरकार ने ये फैसला लिया है.

उन्होंने आगे कहा की एक तरफ सरकार गायों की सुरक्षा की बड़ी-बड़ी बातें करती है आज वही सरकार गौ हत्या और गौ मांस को बढ़ावा दे रही है. मनोज शुक्ला ने गुरु पं. सुदेश शांडिल्य महाराज से इस मामले में सरकार को समझाने और जनता में जागरूकता फैलाने का आग्रह किया.

ये भी पढ़ें: आगर मालवा में मां तुलजा भवानी को चढ़ाई 51 मीटर लंबी चुनरी 

इस अवसर पर उनके साथ अमित शर्मा, रविन्द्र साहू झूमरवाला , दिलीप पडोलिया, मुकेश पंथी, ब्रजेन्द्र शुक्ला, अमित खत्री, राजकुमार राय, अनूप पांडे, संदीप सरवैया, दिनेश माली, मोहन रुडेले, राजू कुशवाहा, धीरज लल्ला डेंगे, अनीस शर्मा, दर्शन कोरी, आशुतोष बिजौर, भी मौजूद थे.