वैक्सीनेशन: दो दिनों में 6500 को लगेगी वैक्सीन
सतना | कोरोना की वैक्सीन सतना में 16 जनवरी से लगाई जा रही है। अब दो दिनों के अंदर सतना में साढ़े 6 हजार फ्रंट लाइन वर्करों को कोरोना का टीका लगाने की चुनौती है। जो स्वास्थ्य या आंगनबाड़ी -साहायिका कार्यकर्ता टीका लगवाने में लेट लतीफी की तो उनको वैक्सीन से वंचित होना पड़ेगा। लिहाजा दो दिनों के भीतर 65 सौ कर्मचारियों को टीका लगाया जाना है। शुक्रवार और शनिवार को फ्रंट लाइन वर्करों को टीका लगेगा उसके बाद नहीं।
फिर राजस्व कर्मचारियों को वैक्सीन
कोरोना की वैक्सीन 29-30 जनवरी को लगेगी जो हेल्थ वर्करों के लिए है। आंकड़ो के अनुसार अभी 6500 कर्मचारी टीका से वंचित हैं। जिनको दो दिनों के अंदर लगाना है। तीन फरवरी के बाद से राजस्व महकमे को कोरोना की वैक्सीन लगाई जानी है। ये फरमान अपर मुख्य सचिव मोंहम्मद सुलेमाल ने जारी किए हैं। अब तक जिले भर के फ्रं ट लाइन वर्करों में पांच हजार 133 को टीका लग चुका है। जबकि अभी ये तय नहीं है कि राजस्व अमले में कितनों को टीका लगाया जाना है। गुरुवार को 16 सौ 17 को टीका लगाया गया है।
तीन दिन रहेगा पल्स पोलियो
स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन दिनों तक वैक्सीनेशन का काम नहीं किया जाएगा। 31 जनवरी से दो फरवरी तक पल्स पोलियो अभियान में जिले भर का स्वास्थ्य अमला काम करेगा। बताया जा रहा है कि बूथ स्तर पर 31जनवरी को और दो दिन डोर-टू-डोर पोलियों की दवा मासूमों को पिलाई जाएगी। जबकि तीन फरवरी से फिर वैक्सीन लगेगी जो हेल्थ वर्करों को नहीं राजस्व के सरकारी अमले को लगेगी।