धर्म परिवर्तन के बाद यातना के आरोप: युवक ने बताया तीन साल का दर्दनाक सफर
भोपाल में पंडित शुभम गोस्वामी को मोहब्बत के बहाने धर्म परिवर्तन कर जिहाद में शामिल किया गया।शुभम ने यह भी बताया कि उनके जैसे कई लोग जुल्म और साजिश के शिकार हैं और आज भी इंसाफ और मदद का इंतजार कर रहे हैं।
भोपाल: राजधानी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक हिन्दू युवक को धर्म परिवर्तन करवा कर मुस्लिम बना दिया गया।
यह है पुरा मामला
यह बात 2022 की है। तब पंडित शुभम गोस्वामी राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में रहते थे। पढ़ा लिखा शुभम प्राइवेट सेक्टर में नौकरी भी करता था और अपने परिवार का भरण पोषण भी करता था। इसी दौरान शुभम की मुलाकात मोहल्ले की उस लड़की से हुई, जो साजिश-ए-मोहब्बत के फिराक में शिकार की तलाश में थी। यह साजिश-ए-मोहब्बत वास्तव में जिहाद का हिस्सा थी। पहले मोहब्बत, फिर इस्लाम का कबूलनामा और अंत में जुल्म की इम्तिहा।
शुभम ने मंत्री विश्वास सारंग से लगाई गुहार
दरअसल, इस जुर्म का एक ही मकसद था सिर्फ धर्म परिवर्तन जब जुर्म की सीमा पार हो गई, तो इश्क़ का पर्दा भी उतर गया। मदद के लिए शुभम ने मंत्री विश्वास सारंग से गुहार लगाई। सारंग ने मामले में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए और मामला जिहादियों के खिलाफ दर्ज हुआ।
शुभम गोस्वामी बना अमन खान
शुभम गोस्वामी से अमन खान बनने तक का सफर बेहद खौफनाक रहा। शुभम ने बताया कि यह खेल जहांगीराबाद निवासी अब्दुल नईम के परिवार ने शुरू किया था। तीन साल तक उन्होंने मुस्लिम परिवार में अमन खान बनकर रहना पड़ा। उन्हें गौ मांस खिलाया गया, जमात में शामिल किया गया और कुरान की आयतें पढ़वाई गईं। अंततः कर्नाटक के मैसूर में पंडित शुभम गोस्वामी अमन खान बन गए। जब मकसद पूरा हुआ, तो जुल्म शुरू हो गया — मारपीट की गई और झूठे आरोपों में जेल तक भेजा गया।

जिहादी मानसिकता को करेंगे खत्म:मंत्री सारंग
मंत्री विश्वास सारंग के हस्तक्षेप के बाद शुभम अब घर लौटना चाहते हैं। मंत्री ने कहा कि वे जिहादी मानसिकता को समाप्त करने के लिए काम कर रहे हैं। शुभम ने यह भी बताया कि उनके जैसे कई लोग जुल्म और साजिश के शिकार हैं और आज भी इंसाफ और मदद का इंतजार कर रहे हैं।
shivendra 
