MP NEWS : PCC चीफ बोले- जबलपुर में होगा कांग्रेस का प्रांतीय अधिवेशन, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे शामिल
कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू ने आज भोपाल में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि गुजरात के राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद अब एमपी के जबलपुर में प्रांतीय अधिवेशन होगा।

भोपाल. मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू ने आज भोपाल में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि गुजरात के राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद अब एमपी के जबलपुर में प्रांतीय अधिवेशन होगा। पटवारी ने कहा इस अधिवेशन में मल्लिकार्जुन खड़गे,राहुल गांधी सहित कांग्रेस पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे।
वरिष्ठ नेताओं के मंत्र और दिशा-निर्देशों पर काम शुरु
गुजरात के राष्ट्रीय अधिवेशन से लौटने के बाद जीतू पटवारी ने आज मीडिया से बातचीत कर कांग्रेस की भविष्य की प्लानिंग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान मिले आइडियाज पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अपने संगठन को नए सिरे से तैयार करने में जुट गई है। राष्ट्रीय अधिवेशन में मिले वरिष्ठ नेताओं के मंत्र और दिशा-निर्देशों पर हम संगठन को जमीनी स्तर से मजबूत बनाने के प्रयासों में जुट गए है।
आइडियाज ऑफ एमपी के तहत होगा संगठन का गठन
पटवारी ने कहा कि आइडियाज ऑफ एमपी के तहत संगठन का गठन किया जाएगा। अब जिला अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष की तरह पावरफुल होंगा। प्रदेश में जल्द से जल्द ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी, मोहल्ला समितियों का एक साथ किया गठन जाएगा। हम आगामी 60 दिन के अंदर सभी कमेटियों का गठन करेंगे। जैसे जिले में मंत्री और प्रदेश में प्रदेशाध्यक्ष होता है वैसे ही अब जिला में अध्यक्ष ताकतवर होंगे।