MP में 2 दिन रहेंगे राहुल गांधी चुनिंदा टॉप लीडर्स से मिलेंगे

MP में 2 दिन रहेंगे राहुल गांधी चुनिंदा टॉप लीडर्स से मिलेंगे पचमढ़ी में जिलाध्यक्षों की ट्रेनिंग में होंगे शामिल

MP में 2 दिन रहेंगे राहुल गांधी चुनिंदा टॉप लीडर्स से मिलेंगे

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी MP के दौरे पर आ रहे हैं। 8 नवंबर को राहुल गांधी दोपहर 2.30 बजे भोपाल पहुंचेगे. यहां से वह हेलीकॉप्टर से सीधे पचमढ़ी रवाना हो जाएंगे। जहां कांग्रेस के 71 जिलाध्यक्षों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर चल रहा है।

पचमढ़ी में तैयारियां पूरी

राहुल गांधी के दौरे को लेकर कांग्रेस ने भी पचमढ़ी में तैयारियां पूरी कर ली हैं। राहुल की सुरक्षा में 200 से ज्यादा जवान तैनात होंगे, जबकि सीआरपीएफ की टीम भी यहां पुहंचने वाली है। राहुल गांधी 8 नवंबर को आएंगे और निजी होटल में आयोजित शिविर में भाग लेने के बाद वहीं रात्रि विश्राम करेंगे, अगले दिन यानी 9 नवंबर की सुबह वे जिलाध्यक्षों और पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे और दोपहर 1 बजे पचमढ़ी से रवाना होंगे। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने भी हेलीपैड का निरीक्षण किया है, जबकि शहर में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं।

पांच महीने में दूसरा दौरा

राहुल गांधी का पूरा फोकस मध्य प्रदेश पर बना हुआ है क्योंकि बिहार चुनाव की व्यस्तता के बीच भी वह 2 दिने के लिए एमपी आ रहे हैं, यह मध्य प्रदेश में उनका पांच महीने में दूसरा दौरा है। इससे पहले वे 3 जून को भोपाल आए थे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद कर स्पष्ट कहा था कि पार्टी संगठन में जिलाध्यक्ष ही सबसे पॉवरफुल होंगे।

अब जब जिलाध्यक्षों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं, राहुल गांधी एक बार फिर उन्हें दिशा देने और बूस्टर डोज देने पचमढ़ी आ रहे हैं। राहुल गांधी के साथ एमपी पीसीसी के चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कई सीनियर नेता भी मौजूद रहेंगे। राहुल गांधी का यह दौरा कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत हो रहा है, इस दौरान वे जिलाध्यक्षों से ग्लोबल पॉलिटिक्स ऑफ इंडिया विषय पर चर्चा करेंगे। साथ ही, संविधान और वोट चोरी जैसे अहम मुद्दों पर भी संवाद की संभावना है। राहुल जिलाध्यक्षों के साथ वन-टू-वन मीटिंग भी करेंगे, जिसमें वे जिले की सामाजिक, राजनीतिक चुनौतियों और भविष्य की रणनीति पर बात करेंगे।