काशी को पीएम मोदी ने दी 4 नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात

प्रधानमंत्री मोदी ने 8 नवंबर को काशी से 4 नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी, जिससे वाराणसी में अब कुल 8 वंदे भारत ट्रेनें हो गई हैं।

काशी को पीएम मोदी ने दी 4 नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात
GOOGLE

प्रधानमंत्री मोदी ने 8 नवंबर को काशी से 4 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी। ये ट्रेनें वाराणसी से खजुराहो, फिरोजपुर–दिल्ली, एर्नाकुलम–बेंगलुरु और लखनऊ से सहारनपुर के बीच चलेंगी। इससे पहले भी वाराणसी को 4 वंदे भारत ट्रेनें मिली थीं और अब वाराणसी में कुल 8 वंदे भारत ट्रेनें हो गई हैं।

8 नवंबर को हुए कार्यक्रम में पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि- "अब विदेशी यात्री भी वंदे भारत ट्रेनों को देखकर अचंभित होते हैं। वंदे भारत भारतीयों की, भारतीयों के द्वारा और भारतीयों के लिए बनाई गई ट्रेन है।"

पीएम मोदी ने कहा कि- "हमारे देश में सदियों से तीर्थयात्रा देश की चेतना का माध्यम मानी गई है। ये यात्राएं सिर्फ देवदर्शन का मार्ग ही नहीं, बल्कि भारत की आत्मा को जोड़ने की परंपरा हैं। प्रयागराज, अयोध्या, हरिद्वार, चित्रकूट जैसे तीर्थ क्षेत्र हमारी आध्यात्मिक धारा के केंद्र हैं।"

उन्होंने आगे कहा की - "आज ये सभी धाम वंदे भारत ट्रेन के नेटवर्क से जुड़ रहे हैं, जिससे भारत की संस्कृति, आस्था और विकास एक साथ जुड़ रहे हैं।"