पुलिस में सब इंस्पेक्टर से सिपाही तक को मिलेगा उच्च पद का प्रभार
भोपाल | मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मियों को प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान ने खुशखबरी दी है। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को कहा है कि सरकार पुलिस रेग्युलेशन एक्ट में बदलाव करने जा रही है। इसके बाद सब इंस्पेक्टर को थाना प्रभारी और कॉन्स्टेबल को हेड कॉन्स्टेबल बनाने का रास्ता साफ होगा। मिश्रा ने यह भी बताया कि कोरोना से निबटने में पुलिसकर्मियों के योगदान को देखते हुए उन्हें सरकार की ओर से कोविड मेडल दिया जाएगा। गृह मंत्री ने बताया कि इस साल मार्च महीने तक पुलिस कानून में संशोधन हो जाएगा। मौजूदा व्यवस्था में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को सब इंस्पेक्टर का प्रभार दिया जाता है। कानून में बदलाव के बाद सब इंस्पेक्टर को थाना प्रभारी बनाने का रास्ता साफ होगा। अभी प्रमोशन पर रोक लगी है।
5-5 हजार जवानों की भर्ती का लक्ष्य
मध्य प्रदेश पुलिस में 93 हजार से ज्यादा पुलिस बल व 26 हजार से ज्यादा एसएएफ के जवान हैं। इस तरह प्रदेश में करीब 1 लाख 20 हजार पुलिसकर्मी हैं, जिनमें से सैकड़ों जवान व पुलिस अधिकारी हर साल सेवानिवृत्त भी होते हैं। शिवराज सरकार ने हर साल पांच-पांच हजार जवानों की भर्ती का लक्ष्य रखा था, लेकिन चुनावी वर्ष 2018 में तत्कालीन सरकार ने पुलिस भर्ती को लेकर विचार ही नहीं किया, इसलिए भर्ती नहीं हो पाई।