MP NEWS : हनुमान जन्मोत्सव सप्ताह : मोहम्मद फैज खान ने बुरहानपुर में सुनाई हनुमान कथा 

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में हनुमान जंयती के उपलक्ष में हनुमान कथा का आयोजन किया गया, जिसमें कथावाचक मोहम्मद फैज खान पहुंचे और कथा सुनाई।

MP NEWS : हनुमान जन्मोत्सव सप्ताह : मोहम्मद फैज खान ने बुरहानपुर में सुनाई हनुमान कथा 
image source : google

बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में हनुमान जंयती के उपलक्ष में हनुमान कथा का आयोजन किया गया, जिसमें कथावाचक मोहम्मद फैज खान पहुंचे और कथा सुनाई। एक मुस्लिम कथा वाचक द्वारा रामभक्ति की यह अनूठी मिसाल देशभर में चर्चा का विषय बन रही है। उन्होंने हजारों भक्तों को हनुमान जी की कथा का रसपान कराया, जिसे सुनने पर सभी भक्त हनुमान जी की भक्ति में लीन नजर आए।

पिछले 13 सालों से कर रहे हैं गौ सेवा 

कथा के दौरान उन्होंने बताया  कि वह 2012 से गौ सेवा कर रहे हैं और इसी के साथ उन्होंने कई राज्यों में भी गौ कथा का वाचन कर गौ माता के महत्व को बताया है। वह राम कथा और हनुमान जी की कथा भी करते हैं। उनका कहना है कि हनुमान जी की कथा जितनी बार भी सुनी जाए, उतनी ही बार नई प्रेरणा और ऊर्जा मिलती है।

लद्दाख से रामेश्वरम तक की थी जल यात्रा

मोहम्मद खान ने आगे बताया कि उन्होंने लद्दाख से रामेश्वरम तक जल लेकर 1800 किलोमीटर की यात्रा भी की थी। इस दौरान वह केवल गौ माता का दूध ही पिया करते थे। यात्रा में उनकी तबीयत भी बिगड़ी और डॉक्टरों ने उनको कई तरह की सलाह दी, लेकिन उन्होंने डॉक्टरों की सलाह को न मानते हुए सिर्फ गौ माता का दूध ही पिया और 51 दिन में अपनी यात्रा पूरी की।

वक्फ संशोधन बिल

मोहम्मद फैज खान ने वक्फ संशोधन बिल पर कहा कि यह बिल मुसलमानों के हित में है। इससे तकलीफ उन लोगों को हो रही है जो सालों से वक्फ की संपत्ति पर अवैध कब्जा जमाए बैठे हैं। उन्होंने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और असदुद्दीन ओवैसी पर कई गंभीर आरोप  भी लगाए और कहा कि वक्फ की संपत्तियों पर वर्षों से कब्जा जमाए बैठे हैं। अब इस बिल के पास हो जाने से इन्हें कब्जा छोड़ना पड़ेगा तो दर्द हो रहा है। वक्फ संशोधन बिल पूरी तरह से मुसलमानों के हितों में है और यह किसी भी तरह से मुस्लिम विरोधी नहीं है जैसा कि विपक्ष इस बिल को पेश कर रहा है।