MP Vidhan Sabha: नेता प्रतिपक्ष ने अनुपूरक बजट पर उठाए सवाल
मध्य प्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। विपक्ष ने भ्रष्टाचार के साथ ही कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरने की प्लानिंग बनाई है। सरकार द्वारा बार-बार लिए जा रहे कर्ज का भी मुद्दा उठेगा.

मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। मंगलवार को विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश होगा। इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा कि ये अनुपूरक बजट जनता के लिए है या ब्रांडिंग के लिए ?
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि प्रदेश में किसानों को खाद्य नहीं मिल रही है। बेरोजगारी बढ़ रही है, युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है। राज्य में 28 लाख से ज्यादा बेरोजगार हैं। परीक्षाओं में धांधली हो रहे हैं, बच्चे कुपोषित हो रहे हैं। अनुपूरक बजट में इन सब के लिए पैसा है कि नहीं है ये बताए ? सिंघार ने आगे कहा कि सरकार अनुपूरक बजट हर बार लाती है, लेकिन ये अनुपूरक बजट जनता के लिए है या ब्रांडिंग के लिए या विदेश यात्रा के लिए है मुख्यमंत्री जी बताएं ? उन्होंने कहा कि मैं ये कह सकता हूं कि प्रदेश की जनता के लिए यह बजट नहीं है.