पहली बार सब इंस्पेक्टर से पदोन्नत लोकायुक्त एसपी बनेगा, एसआई कैडर आनंद यादव को एसपी लोकायुक्त रीवा बनाया जा रहा
मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार उप निरीक्षक एसपी लोकायुक्त बनने जा रहा है. एसआई कैडर आनंद यादव को एसपी लोकायुक्त रीवा बनाया जा रहा है. सीएम, सीएस और डीजी के साथ बैठक में प्रस्ताव को दी गई मंजूरी.

पहली बार सब इंस्पेक्टर से पदोन्नत होकर एएसपी बना अधिकारी. लोकायुक्त एसपी बनेगा, एसआई आनंद यादव को एसपी लोकायुक्त रीवा बनाया जा रहा. मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार उप निरीक्षक से पदोन्नत अधिकारी एसपी लोकायुक्त बनने जा रहा है. सीएम, सीएस और डीजी के साथ बैठक में प्रस्ताव को दी गई मंजूरी.
आनंद यादव एडीशनल डीसीपी इंदौर से एसपी लोकायुक्त रीवा बनाया जा रहा है. यादव सब इंसपेक्टर कैडर के अफसर हैं. मंजुलता पटले डिप्टी कमांडेंट छठवीं वाहिनी से एसपी लोकायुक्त जबलपुर, अनिल विश्वकर्मा एसपी लोकायुक्त उज्जैन से एसपी ईओडब्ल्यू जबलपुर, समर वर्मा एएसपी जबलपुर से एसपी लोकायुक्त उज्जैन, सुनील पाटीदार एआईजी ईओडब्ल्यू से एसपी ईओडब्ल्यू उज्जैन, संजय साहू एसपी लोकायुक्त जबलपुर से एआईजी पीएचक्यू बनाए जाएंगे.