इंदौर में बुजुर्गों को डंपर से फेंकने के मामले में देशभर में रोष, निगमकर्मियों पर केस दर्ज हो

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आने के बाद अब इसकी चारों तरफ निंदा हो रही है। कांग्रेस दो पीड़ितों को लेकर आईजी से मिलने पहुंचे और गरीबों को न्याय दिलाने की मांग की। उनका कहना था कि निगमकर्मी 15 लोगों को गाड़ी में भरकर लेकर गए थे, लेकिन हमें सिर्फ चार लोग रैन बसेरा में मिले हैं। बाकी कहां है, इसका भी पता किया जाए। साथ ही, निगमकर्मियों पर अपहरण और हत्या की धाराओं में केस दर्ज हो। 

बड़े अफसरों पर एक्शन होना चाहिए प्रियंका

इंदौर, मप्र की ये घटना मानवता पर एक कलंक है। सरकार और प्रशासन को इन बेसहारा लोगों से माफी मांगनी चाहिए और आॅर्डर लागू कर रहे छोटे कर्मचारियों पर नहीं बल्कि आॅर्डर देनेवाले उच्चस्थ अधिकारियों पर ऐक्शन होना चाहिए।

सोनू सूद मदद को आगे आए
इंदौर नगर निगम की बेरहमी के शिकार लोगों की मदद के लिए एक्टर सोनू सूद आगे आए हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि मैं इन लोगों को हक दिलाने के साथ ही इन्हें छत देना चाहता हूं। इनके खाने-पीने और बाकी चीजों का इंतजाम करने की कोशिश भी करूंगा, लेकिन यह आपके साथ के बिना मुश्किल है। जो बच्चे अपने मां-बाप को अकेला छोड़ देते हैं, उन्हें सीख लेनी चाहिए कि अपने मां-पिता को प्यार दें, उनका ध्यान रखें। हम मिलकर ऐसी मिसाल पेश करें। कि हमारे बुजुर्ग कभी भी अकेला महसूस नहीं करें।