फ्रंटलाइन वर्करों को लगेगा वैक्सीन का दूसरा डोज

सतना। कोरोना की वैक्सीन जिले भर में 16 जनवरी से लगनी शुरु हुई और ये टीकाकरण प्रथम चरण का और पहली डोज थी। जबकि कोरोना में फ्रंटलाइन वर्कर माने जा रहे स्वास्थ्य कर्र्मियों को दूसरा डोज भी वैक्सीन का दिया जाना है। इसके लिए पहले टीके से 28 दिन बाद दूसरे चरण का टीकाकरण हेल्थ वर्करों का किया जाना है। कुलमिलाकर जल्द ही दूसरे चरण का टीका सतना में स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जाएगा। जबकि अभी पहले चरण का टीकाकरण ही सतना में पूरा नहीं हुआ है।

14 दिनों के बाद एंटीबॉडीज विकसित
सतना में प्रथम चरण में फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स को वैक्सीन कार्य जारी है। कोरोना वैक्सीन दो डोज में दी जा रही है। प्रथम डोज के बाद 28 दिन बाद द्वितीय डोज दिया जाएगा। द्वितीय डोज के 14 दिन बाद ही कोरोना वायरस के प्रति एंटीबॉडिज विकसित होंगी। इधर स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि चरणबद्ध तरीके से प्रत्येक नागरिक को वैक्सीन दी जायेगी।  सभी को टीका दो डोज में लगाया जाएगा।

सावधानी फिर भी जरूरी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एके अवधिया के अनुसार ऐसा नहीं है कि पहला टीका लगा और आप सेफ जोन में आ गए। पहले डोज के बाद भी व्यक्ति का सावधानी बरतना है और यह जान लें कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। यह बिलकुल भी नहीं सोचा जाना चाहिए कि पहला डोज लग गया तो कोरोना नहीं होगा।  सीएमएचओ ने बताया कि पहले डोज के 28 दिन बाद दूसरा डोज लगने के 14 दिन बाद एंटी बॉडी विकसित होगी जो कोरोना को हराएगी। अभी भी कोरोना गाईडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। बाहर निकलते समय मास्क लगाना, बार-बार हाथ धोना, दो गज की दूरी का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा।

संक्रमण से अब तक 3414 व्यक्ति स्वस्थ हुये
जिले में नोवल कोरोना वायरस  के संक्रमण और बीमारी की रोकथाम एवं बचाव के लिये जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही राज्य स्तर द्वारा जारी किये गये सभी निदेर्शों का पालन किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को जिले में कोरोना वायरस का 1 नया मरीज मिला हैं तथा 1 मरीज स्वस्थ्य हुआ है। अब तक कुल 3468 पॉजीटिव मरीज पाये गये हैं। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से अभी तक 3414 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि एक्टिव केस की संख्या 12 है।