MP News: शराब ठेकेदार के आगे आबकारी विभाग नतमस्तक, लोग परेशान

मंडीदीप समेत आसपास के क्षेत्रों में शराब ठेकेदार के द्वारा बड़े स्तर पर शराब परोसी जा रही है, जिसको लेकर आम जनता परेशान है। यही नहीं बिक रही शराब को लेकर आबकारी अधिकारी और पुलिस भी बौनी साबित हो रही है। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे इनमें पुलिस का खौफ हो चुका है और आबकारी विभाग भी लाचार नजर आ रही है।

MP News: शराब ठेकेदार के आगे आबकारी विभाग नतमस्तक, लोग परेशान
Image Source: Google

MANDIDEEP. मंडीदीप समेत आसपास के क्षेत्रों में शराब ठेकेदार के द्वारा बड़े स्तर पर शराब परोसी जा रही है, जिसको लेकर आम जनता परेशान है। यही नहीं बिक रही शराब को लेकर आबकारी अधिकारी और पुलिस भी बौनी साबित हो रही है। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे इनमें पुलिस का खौफ हो चुका है और आबकारी विभाग भी लाचार नजर आ रही है। इसके कारण शहर के 24 स्थानों पर बड़े स्तर में शराब की बिक्री जारी है। ज्ञात हो की मंडीदीप में इस वर्ष 63 करोड़ का ठेका जि एंड जि असोसिएट को प्राप्त हुआ है, जिसके कहीं न कहीं ज्यादा मुनाफे के चक्कर में जगह-जगह मदिरा के काउंटर खुलवा कर रखे है। वहीं पुलिस झूठी कार्रवाई कर अपनी पीठ थपथपाने में माहिर है।

सीएम हेल्पलाइन की उड़ाई जाती है धज्जियां 

मंडीदीप समेत आसपास के समाजसेवियों के द्वारा कई बार अवैध शराब की बिक्री को लेकर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की जाती है, जिसमें अधिकारी ही सूचनाकर्ता को दवाब बनाकर शिकायत कटवाने को मजबूर करते हैं। इससे कहीं न कहीं आबकारी अधिकारियों की मिली भगत सामने आ रही है।

इन जगहों पर बिक रही है अवैध शराब

मुख्य रूप से अवैध शराब के लिए औद्योगिक क्षेत्र खनपुरा, राहुल नगर रेलवे स्टेशन, मिर्ची चौराहा, वर्धमान चौराहा, 40 ब्लॉक, नायपुरा समेत 24 से अधिक जगहों पर बेखौफ अवैध बिक्री जारी है।

नौकरों पर होती है कार्रवाई

वहीं शहर में बिक रही शराब को लेकर आबकारी विभाग के आला अधिकारी के द्वारा शराब बेचने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई न कर उनके नौकरों पर केस बनाकर अपना काम किया जा रहरा है। इसके बाद भी स्थिति जस के तस है और अवैध शराब पर बिक्री पर रोक नहीं लग रही है।