MP News: राजधानी में जून में होगा दो एलिवेटेड कॉरिडोर का भूमिपूजन, सितंबर- अक्टूबर में शुरू होगा काम
भोपाल में दो प्रमुख एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण जून में शुरू होगा। यह परियोजना आशिमा मॉल से सेज अस्पताल और अयोध्या बाइपास से एंप्री तक विस्तारित है। हालांकि, निर्माण कार्य 2025 के सितंबर- अक्टूबर में शुरू होगा, और इसे पूरा करने में 24 महीने का समय लगेगा। पहले चरण के लिए 73 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इस परियोजना से नर्मदापुरम रोड, दानिश नगर और कोलार का दानिशकुंज सीधे जुड़ेंगे, जिससे यातायात व्यवस्था में सुधार होगा।

BHOPAL. राजधानी में दो प्रमुख एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण की शुरुआत जून में होगी। यह परियोजना आशिमा मॉल से सेज अस्पताल और अयोध्या बाइपास से एंप्री तक विस्तृत है। हालांकि, निर्माण कार्य 2025 के सितंबर- अक्टूबर में ही शुरू हो पाएगा। पीडब्ल्यूडी की गाइडलाइन के अनुसार, ठेकेदार को बारिश के दौरान निर्माण कार्य शुरू करने की छूट दी गई है। भूमिपूजन जून में होगा और बाद में निर्माण कार्य की शुरुआत सितंबर- अक्टूबर 2025 में होगी। इस परियोजना को पूरा करने में 24 महीने का समय लगेगा।
दो प्रमुख एलिवेटेड कॉरिडोर की जानकारी
आशिमा मॉल से सेज अस्पताल रेलवे ओवरब्रिज एलिवेटेड कॉरिडोर
इस एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए 73 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है। इस कार्य के लिए टेंडर इसी सप्ताह जारी किए जाएंगे। यह कॉरिडोर आशिमा मॉल से शुरू होकर विद्यानगर फेस 2 आइएसबीटी के पास से बावड़िया की ओर जाएगा। इसमें रेलवे लाइन और बावड़िया गांव को पार करते हुए सेज अपोलो अस्पताल के पास ब्रिज उतरेगा। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 120 करोड़ रुपये है, हालांकि शुरुआत 73 करोड़ रुपये से होगी।
नर्मदापुरम रोड, दानिश नगर और कोलार का दानिशकुंज
इस एलिवेटेड कॉरिडोर से नर्मदापुरम रोड के दानिश नगर और कोलार का दानिशकुंज सीधे जुड़ेगा, जो इस क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में मदद करेगा।