किसान आंदोलन को बदनाम करने के लिए बीजेपी ने हिंसा प्रायोजित की: दिग्विजय सिंह
भोपाल। गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुए उपद्रव को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दिल्ली में हिंसा पर किसानों का बचाव करते हुए मोदी सरकार पर हमला किया है। दिग्विजय सिंह ने हिंसा की खबरों को खारिज करते हुए कहा है कि दिल्ली में किसान नहीं, दिल्ली पुलिस उग्र हुई थी। यह बीजेपी का प्रायोजित कार्यक्रम था।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में किसानों के तीन धरना स्थल है। एक सिंघु बॉर्डर, दूसरा टिकरी बॉर्डर और तीसरा गाजीपुर बॉर्डर है। सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर रैली चल रही थी। सिंघु बार्डर और टिकरी बार्डर पर कोई झगड़ा नहीं हुआ। लेकिन गाजीपुर बॉर्डर से जो रूट तय हुआ था, उसे इन लोगों ने बदल दिया गया। इससे किसान परेशान हो गए।