देवास में फ्लेक्स पर सियासी घमासान – विधायक पुत्र विक्रम सिंह पवार ने किया सड़क जाम, CSP से तीखी नोकझोंक

देवास में अवैध फ्लेक्स और हटाने को लेकर नगर निगम की कार्रवाई अब राजनीतिक तूल पकड़ चुकी है. नगर निगम आयुक्त की सख्ती के बाद बीजेपी विधायक गायत्री राजे पवार के पुत्र विक्रम पवार नाराज हो गए है

देवास में फ्लेक्स पर सियासी घमासान – विधायक पुत्र विक्रम सिंह पवार ने किया सड़क जाम, CSP से तीखी नोकझोंक
पब्लिक वाणी

देवास में अवैध फ्लेक्स और हटाने को लेकर नगर निगम की कार्रवाई अब राजनीतिक तूल पकड़ चुकी है. नगर निगम आयुक्त की सख्ती के बाद बीजेपी विधायक गायत्री राजे पवार के पुत्र विक्रम पवार नाराज हो गए है. विधायक पुत्र इतने नाराज हुए की अपने समर्थको के साथ सड़क पर उतर आए और सड़क जाम कर दिया.

CSP से हुई तीखी बहस, दी कड़ी चेतावनी

इस दौरान CSP से विधायक पुत्र की तीखी बहस हो गई. गुस्से में विक्रम सिंह ने कहा. नगर निगम भवन हमने बनवाया है, ऐसा न हो कि इसे ही तोड़ना पड़े. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस बयान के बाद माहौल तनातनी वाला हो गया है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात हो गया है. ताकि हालात बिगड़ने पर माहौल को काबू में किया जा सके. 

क्यों शुरू हुआ विवाद?

नगर निगम देवास ने शहर भर में लगे अवैध फ्लेक्स, बैनर और होर्डिंग्स को हटाने की मुहिम चलाई जा रही है. इसी क्रम में कुछ ऐसे फ्लेक्स भी हटाए गए जो भाजपा नेताओं और उनके समर्थकों से जुड़े थे. इसे लेकर राजनीतिक खेमों में नाराजगी देखी जा रही है.

राजनीतिक बयानबाजी शुरू

विक्रम सिंह पवार के सड़क पर उतरने और CSP से बहस करने की घटना के बाद विपक्ष ने भी मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस और सहित कई दलों ने बीजेपी पर प्रशासन पर दवाब डालने का आरोप लगाया.