प्रधानमंत्री मोदी 9 सितंबर को बाढ़ प्रभावित पंजाब का दौरा करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को बाढ़ प्रभावित पंजाब का दौरा करेंगे और वहां की स्थिति का स्वयं आकलन करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी 9 सितंबर को बाढ़ प्रभावित पंजाब का दौरा करेंगे
GOOGLE

9 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाढ़ प्रभावित पंजाब का दौरा करेंगे। इसकी जानकारी पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने X पर पोस्ट में दी। जाखड़ ने कहा कि-

"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब में बाढ़ की स्थिति को लेकर गहरी चिंता व्यक्त कर रहे हैं और हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। वे 9 सितंबर को पंजाब का दौरा करेंगे ताकि वहां की स्थिति का स्वयं आकलन कर सकें और जमीनी हकीकत को समझते हुए लोगों को अधिकतम सहायता प्रदान की जा सके। इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को स्थिति का जायजा लेने के लिए भेजा गया था। पंजाब में बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए भेजी गई केंद्र सरकार की दो टीमें अपने दौरे के बाद केंद्र को रिपोर्ट सौंपने जा रही हैं। भारत सरकार पंजाब की जनता के साथ मजबूती से खड़ी है।"

पंजाब में आए बाढ़ से लगभग 2000 गांव और 3.87 लाख से ज्याद लोग प्रभावित हुए हैं. भारतीय सेना, BSF और NDRF की तेमा लगातार बचाव और राहत कार्यों में जुटी हैं. 

ये भी पढ़ें:- International Literacy Day 2025: डिजिटल युग में साक्षरता की भूमिका