रेलवे की पार्किंग में खड़ी बाइक में लगी आग

सतना रेलवे स्टेशन की पार्किंग में एक बाइक में आग लगा दी गई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे हैं। घटना की जांच जीआरपी कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।

रेलवे की पार्किंग में खड़ी बाइक में लगी आग

सतना रेलवे स्टेशन की पार्किंग में रविवार 3 अगस्त, सुबह एक बाइक में अचानक आग लग गई। यह घटना स्टेशन के पूर्वी दिशा में स्थित वाहन पार्किंग की है। जानकारी के अनुसार, पार्किंग का टेंडर सरेंडर हो चुका है, इसलिए यात्री अब अपनी गाड़ियां खुद की जिम्मेदारी पर खड़ी कर रहे हैं।

रविवार लगभग सुबह 5 बजे किसी असामाजिक तत्व ने पार्किंग में खड़ी एक बाइक में आग लगा दी। बाइक का नंबर एमपी 19 एमजे 9804 है, जो आनंद कुमार यादव नाम के व्यक्ति की है। वह कामदगिरी, राजेन्द्र नगर, गली नंबर 10 के निवासी हैं। उन्होंने जीआरपी (Government Railway Police) चौकी में शिकायत दर्ज कराई है।

घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, जिसने आग बुझाई। आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त संजीव राणा ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया।इस घटना ने रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल, जीआरपी इस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।