बंद कमरे में चल रहा था जुआ, आधा दर्जन जुआड़ी पकड़ाए दो फरार

देर रात अमहिया थाना क्षेत्र के द्वारिका नगर में पुलिस ने मारी रेड

बंद कमरे में चल रहा था जुआ, आधा दर्जन जुआड़ी पकड़ाए दो फरार

रीवा शहर के बीचों बीच देहाती कॉलोनी में एक फ्लैट के अंदर चल रहे जुए की फड़ में मुखबिर की सूचना पर देर रात पुलिस टीम ने दविस दी। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देश पर शहर में जुए के खिलाफ गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात्रि करीब 1.30 बजे बड़ी कार्रवाई की गई। नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी के नेतृत्व में सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने अमहिया थाना क्षेत्र के द्वारिका नगर स्थित एक फ्लैट पर देर रात छापा मारा, जहां दर्जनभर से अधिक जुआड़ी ताश के पत्तों पर जुआ खेलते पकड़े गए।

सूचना मिलते ही पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा तोड़कर कार्रवाई की। इस दौरान आधा दर्जन से ज्यादा जुआडिय़ों को मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि कुछ आरोपी छत से कूदकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से करीब ढाई हजार रूपए नकदी ताश के पत्ते जब्त किए है। मौके से दो मुख्य आरोपी फरार हो गए जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। चर्चा है कि पकड़े गए जुआरी शहर के विभिन्न हिस्सों में होटलों और अन्य स्थानों पर जुए का संचालन करते हैं।