पन्ना टाइगर रिजर्व का ‘सुपर डैड’ बाघ पी-243 गंभीर रूप से घायल, हालत नाजुक
पन्ना टाइगर रिजर्व का एक बाघ, पी-243, जो कभी अपनी मां की मृत्यु के बाद अनाथ शावकों का पालन-पोषण करने के लिए जाना जाता था, जो जंगल में पिता की देखभाल का एक दुर्लभ उदाहरण है.
Bhopal News: पन्ना टाइगर रिजर्व का एक बाघ, पी-243, जो कभी अपनी मां की मृत्यु के बाद अनाथ शावकों का पालन-पोषण करने के लिए जाना जाता था, जो जंगल में पिता की देखभाल का एक दुर्लभ उदाहरण है. अब गंभीर रूप से घायल हालत में है. नियमित मॉनिटरिंग के समय रिजर्व की टीम ने उसे बेहद कमजोर पाया, उसके सिर पर गहरी चोट के निशान साफ देखे जा सकते हैं. सोशल मीडिया पर उसका वीडियो सामने आने के बाद चिंता बढ़ गई है.

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक शुरूआती जांच में अनुमान है कि यह चोट किसी अन्य बाघ से संघर्ष के दौरान लगी. कुछ समय पहले उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार देखा गया था, लेकिन अब फिर उसकी स्थिति नाजुक हो गई है.

पन्ना टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मोहित सूद ने बताया कि बाघ के सिर में गंभीर घाव है और टीम उसकी लगातार निगरानी कर रही है. वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है. तथा निर्देशों के अनुसार गश्त और मॉनिटरिंग बढ़ा दी गई है ताकि उसकी स्थिति और न बिगड़े.
वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ. संजीव गुप्ता ने पी-243 को डार्ट के जारिए एंटीबायोटिक और अन्य आवश्यक दवाएं दी जा रही हैं. जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त चिकित्सा सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी. वन विभाग का कहना है कि उपचार और निगरानी दोनों मोर्चों पर टीम पूरी सतर्कता से काम कर रही है, ताकि यह दुर्लभ स्वभाव वाला बाघ जल्द स्वस्थ हो सके.
shivendra 
