मध्यप्रदेश ग्लोबल स्टार्टअप एक्सचेंज कार्यक्रम, जर्मन टेक कंपनियों का आगमन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर जर्मनी की प्रमुख टेक कंपनियां 18 से 22 अगस्त तक मध्यप्रदेश दौरे पर रहेंगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश ने वैश्विक निवेश और तकनीकी साझेदारी की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। यूरोप दौरे के सकारात्मक परिणाम अब सामने आने लगे हैं। जर्मनी की पाँच अग्रणी टेक्नोलॉजी कंपनियों का प्रतिनिधिमंडल 18 से 22 अगस्त तक मध्यप्रदेश का दौरा करेगा। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश ग्लोबल स्टार्टअप एक्सचेंज के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है।
जर्मन कंपनियों का दौरा
यह दौरा राज्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा एनालिटिक्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन जैसे क्षेत्रों में निवेश और तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देगा। इससे प्रदेश में अनुसंधान, नवाचार और उच्च कौशल वाले युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।
निवेश के लिए बेहतर परिवेश
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 18, 2025
प्रगति पथ पर अग्रसर मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विदेशी निवेश संवर्धन के प्रयासों के सकारात्मक परिणाम
मध्यप्रदेश ग्लोबल स्टार्टअप एक्सचेंज कार्यक्रम
अंतर्गत जर्मनी की 5 अग्रणी कंपनियों का मध्यप्रदेश दौरा
????️ 18 से 22 अगस्त, 2025… pic.twitter.com/61w82fFzA0
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा,
"यह केवल तकनीकी सहयोग की शुरुआत नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश के लिए नवाचार और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में अग्रणी बनने की यात्रा की नींव है। यह पहल हमारे स्टार्टअप्स को अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ेगी और प्रदेश को टेक्नोलॉजी हब में बदलने की दिशा में निर्णायक सिद्ध होगी।"
साझेदारी व भविष्य की योजना
यह आयोजन Incubation Masters, जर्मनी-इंडिया इनोवेशन कॉरिडोर और MPIDC के सहयोग से हो रहा है। यह "आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश" और "डिजिटल इंडिया" जैसी राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप है।
आने वाले समय में अमेरिका, सिंगापुर, यूएई जैसे तकनीकी अग्रणी देशों के साथ भी इसी तरह की साझेदारी की योजनाएं हैं, जिससे मध्यप्रदेश को ग्लोबल टेक हब के रूप में स्थापित किया जा सके।