यूट्यूबर एल्विश यादव के घर गोलीबारी में तीन गैंगस्टरों का नाम सामने, पुलिस जांच में जुटी
नीरज फरीदपुरिया, भाऊ रिटोलिया और राव इंद्रजीत यादव जैसे गैंगस्टर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर गुरुग्राम में हुए गोलीबारी हमले में शामिल होने के आरोप में हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अभी तक हमलावरों की पहचान पक्की नहीं हुई है।

फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव के घर में रविवार 17 अगस्त को दो नकाबपोशों ने दो दर्जन से भी ज्यादा गोलियां चलाईं। हमला गुरुग्राम के सेक्टर 57 में एल्विश यादव के घर पर हुआ. हमले का एक CCTV भी समाने आया है जिसमें 2 नकाबपोश बाइक से आते है और घर के बाहर दूर से धड़ाधड़ गोलियां चलाने लग जाते है. फिर दोनो बाइक पर बैठ के वापस चले जाते है.
ये हमला किसने किया ये अभी सामने नहीं आया है हलांकि सोशल मीडिया पर 3 गैंगस्टरों के नाम सामने आ रहे है. वायरल में पोस्ट में दावा किया गया है की नीरज फरीदपुरिया, भाऊ रिटोलिया और राव इंद्रजीत यादव इस हमले में शामिल थे.
‼️Shooters caught in CCTV Camera
— Pooja Sangwan Hooda ???????? (@ThePerilousGirl) August 17, 2025
They were firing indiscriminately at Elvish's home.#ElvishYadav pic.twitter.com/DxrgjMOdvc https://t.co/RnjSb79mYu
तीन लोगों के नाम आये सामने
नीरज फरीदपुरिया, हरियाणा के पलवल का रहने वाला है, इस समय अमेरिका में रह रहा है। उसके खिलाफ 25 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। हरियाणा पुलिस ने उसे 2012 में एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था और 2015 में एक हत्या के मामले में उसे उम्रकैद की सजा हुई थी। हालांकि, 2019 में पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने उसे जमानत दे दी।फिलहाल वो अमेरिका में हिमांशु भाऊ गैंग के साथ मिलकर काम कर रहा है।
दूसरा नाम है हिमांशु भाऊ, जिसक का असली नाम भाऊ रिटोलिया है। भाऊ हरियाणा के रोहतक जिले के रिटोली गांव का रहने वाला है। हाल ही में गायक राहुल फाजिलपुरिया पर हुए हमले से जुड़ी सोशल मीडिया पोस्ट में भी भाऊ रिटोलिया का नाम सामने आया था।
तीसरा नाम है राव इंद्रजीत यादव, जो हरियाणा का रहने वाला है, ये भी एक कुख्यात गैंगस्टर है। फिलहाल वह अमेरिका में रहकर हिमांशु भाऊ के लिए काम कर रहा है।गौर करने वाली बात यह है कि गायक राहुल फाजिलपुरिया पर हुए हमले से जुड़ी सोशल मीडिया पोस्ट में भी राव इंद्रजीत यादव का नाम सामने आया था।
तो ये तीन लोग है जिनका नाम अभी सामने आया है फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में लगी है.