MP विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू हुआ था, जो 8 अगस्त तक चलना था.

MP विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
MP विधानसभा

मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू हुआ था, जो 8 अगस्त तक चलना था. सत्र के 8वें दिन यानी बुधवार (6 अगस्त) को 8 विधेयक चर्चा के बाद पारित किए गए. इस दौरान भारतीय स्टांप मध्य प्रदेश संशोधन विधेयक को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया. स्टांप शुल्क बढ़ाने का विरोध करते हुए कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया और जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने विधानसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया.

कांग्रेस विधायक वर्दी पहनकर विधानसभा पहुंचे

आज सुबह कांग्रेस विधायक खाकी वर्दी पहनकर विधानसभा पहुंचे थे. उन्होंने हाथों में तख्ती लेकर पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाया. सरकार से जांच कराने की मांग की. प्रदर्शन पर भाजपा विधायक रीति पाठक ने कहा- वे विकास की बात नहीं करते हैं. विपक्ष में बैठे हैं तो नारे ही लगाएंगे. शायद इसी बहाने टीवी पर आ जाएं.