Sidhi News: दलित युवती के साथ गैंगरेप, तीन गिरफ्तार, एक फरार, पुलिस कर रही तलाश  

चुरहट थाना क्षेत्र के कठौतहा में दलित युवती के साथ रेप

Sidhi News: दलित युवती के साथ गैंगरेप, तीन गिरफ्तार, एक फरार, पुलिस कर रही तलाश  

Sidhi News: सीधी में दलित युवती से रेप का मामला सामने आया है. युवती प्रेमी के साथ जंगल में घुमने के लिए गई थी. तभी चार बादमाशों ने युवती और उसके प्रेमी पर हमला कर दिया, और युवती के साथ रेप जैसा घिनौना काम किया. पीडित की शिकायत के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एक फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है. घटना चुरहट थाना क्षेत्र के कठौतहा के समीपी जंगल की है.

युवती ने सुनाई आपबीती
वारदात के बाद युवती जंगल से रोते बिलखते बाहर आई,और सरपंच पति से आपबीती सुनाई. युवती ने बताया कि वो अपने प्रेमी के साथ जंगल की तरफ घुमने गई थी. प्रेमी के साथ बाहर आते समय चार लोगों ने प्रेमी के साथ मारपीट कर उसे बेहोश कर दिया. दो लोग मुझे जंगल की ओर ले गए. पीडिता ने बताया कि वो गिड़गिड़ाती रही. उसने आरोपियों के पैर भी पकड़े, लेकिन वे नहीं माने. रेप किया. 

मोबाइल साथ ले गए आरोपी

पीडिता ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें धमकाया की अगर किसी को बताया तो दोनों को जान से मार देंगे. दोनों के मोबाइल भी छीन लिए. किसी तरह खुद को संभालते हुए पीडिता जंगल से बाहर आई. इसके बाद सरपंच पति ने पुलिस को सूचना दी. कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जंगल में गई. जहां पुलिस को घटना स्थल पर एक टॉवल और कुछ संघर्ष के निशान मिले हैं. मामले की छानबीन के लिए पुलिस गांव पहुंची और कई लोगों से पूछताछ की. सीधी एसपी डॉ. रवींद्र वर्मा ने बताया कि चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. तीन को राउंडअप कर लिया गया है. एक फरार है. पांच टीमें हादसे वाली रात से सर्च ऑपरेशन चला रहीं हैं.