"नशे से दूरी है जरूरी" मऊगंज पुलिस का थीम गीत बना MP पुलिस की कॉलरट्यून
मऊगंज पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि मिली है। नशे के विरुद्ध जन-जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया गया थीम गीत “नशे से दूरी है जरूरी” अब मध्यप्रदेश पुलिस के 79,000 CUG नंबरों की कॉलरट्यून के रूप में चुना गया है। इस प्रेरणादायक गीत की एआई कम्पोजिंग मऊगंज पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी द्वारा की गई है, जबकि इसके जागरूकता से भरपूर गीत-शब्द अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (रेल) मनीषा पाठक सोनी द्वारा रचे गए हैं। Ask ChatGPT
मऊगंज पुलिस को एक और गौरवशाली उपलब्धि प्राप्त हुई है। नशे के विरुद्ध जन-जागरूकता अभियान को सशक्त बनाने हेतु तैयार किया गया थीम गीत “नशे से दूरी है जरूरी” अब मध्य प्रदेश पुलिस के 79,000 सीयूजी नंबरों की कॉलरट्यून के रूप में चयनित किया गया है।
इस प्रेरणादायक गीत की धुन एवं एआई कम्पोजिग मऊगंज के पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी द्वारा की गई है, जबकि इसके प्रभावशाली एवं जागरूकता पूर्ण गीत-शब्द अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (रेल) मनीषा पाठक सोनी द्वारा लिखे गए हैं।

यह थीम गाना न केवल पुलिस बल में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगा, बल्कि समाज में नशा मुक्ति के प्रति एक सशक्त संदेश भी प्रसारित करेगा। इस रचना को कॉलरट्यून के रूप में शामिल किया जाना मऊगंज जिले के लिए अत्यंत गौरव का विषय है, जो यह सिद्ध करता है कि मऊगंज पुलिस प्रशासन सृजनात्मकता एवं सामाजिक सरोकारों में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
यह पहल निश्चित रूप से पूरे प्रदेश में नशा मुक्ति आंदोलन को एक नई दिशा देने में सहायक सिद्ध होगी।
Saba Rasool 
