मऊगंज: खैरागढ़ गांव में 100 साल पुराना आम रास्ता दबंगों ने जोतकर बंद किया, ग्रामीणों में आक्रोश

मऊगंज जिले के नईगढ़ी विकासखंड स्थित खैरागढ़ गांव के वार्ड क्रमांक 9 और 10 (भुइयनटोला) में सदी से अधिक पुराना आम रास्ता दबंगों द्वारा जोतकर जबरन बंद कर दिया गया, जिससे पूरे गांव में आक्रोश का माहौल है।

मऊगंज: खैरागढ़ गांव में 100 साल पुराना आम रास्ता दबंगों ने जोतकर बंद किया, ग्रामीणों में आक्रोश

मऊगंज जिले के नईगढ़ी विकासखंड अंतर्गत आने वाले बहुती हनुमना मुख्य मार्ग से अंदर बसे ग्राम खैरागढ़ के वार्ड क्रमांक 9 और 10 भुइयनटोला में एक 100 साल से ज्यादा पुराने आम रास्ते को तथाकथित कुछ दबंगों ने जबरन जोतकर बंद कर दिया।

आरोप है कि रास्ते में कटीले तार लगाकर बाड़ी बना दी गई, जिससे आम ग्रामीणों का आना-जाना पूरी तरह से बंद हो गया है। इधर गांव का रास्ता बंद कर दिए जाने की घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है।

फरियाद लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों के अनुसार यह रास्ता बैजनाथ प्रजापति के घर से दिलबहोर यादव के घर तक जाता है, जिसका उपयोग लंबे समय से आम जनता, मवेशियों और बच्चों की आवाजाही के लिए होता रहा है।

लेकिन राजमणि यादव, साविका यादव, वंशमणि उर्फ गोरे यादव, दिनेश यादव, बृजेन्द्र यादव, बृजेश यादव, चन्द्रिका उर्फ अंकुल यादव और राम कुशल यादव ने कथित रूप से ट्रैक्टर से उक्त रास्ते को जोत दिया और बाड़बंदी कर दी। रास्ता बंद होने से परेशान कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि आरोपियों द्वारा धमकी दी जा रही है कि रास्ते को किसी भी सूरत में खोलना नहीं देंगे।

पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि इससे गांव के अंदर आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। पहले भी इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार और जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

ग्रामीणों ने अब एक बार फिर पुलिस अधीक्षक मऊगंज को आवेदन देकर जल्द से जल्द रास्ता खुलवाने की मांग की है ताकि गांव में शांति व्यवस्था बनी रहे और लोगों को राहत मिल सके।