बिछिया की शासकीय भूमि से हटाया अतिक्रमण
रीवा | निगमायुक्त मृणाल मीना के निर्देशानुसार शहर के अवैध अतिक्रमण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। गुरुवार को जोन 4 उड़नदस्ता दल द्वारा वार्ड 39 नारायण चक्की के बगल बिछिया कालोनी रीवा में अतिक्रमणकारी रहमान खॉन उर्फ मुन्ना के द्वारा पिछले 10 वर्षों से शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर लगभग 1600 वर्गफिट की जमीन में पक्की दीवाल बनाकर टीन शेड की छत बना लिया गया था एवं अतिक्रमणकारी अपने पूरे परिवार के साथ निवास कर रहा था। इस अतिक्रमण को हटाने के लिये कई बार प्रयास किया गया किन्तु कई वर्ष बीत चुके।
जब भी प्रशासन द्वारा हटाने का प्रयास किया जाता था तभी कोई न कोई अवरोध सामने आ जाता था। परंतु आज जिला प्रशासन, नगर निगम व पुलिस बल के आगे किसी की दाल न गल सकी। इसमें कई दिनों से अतिक्रमणकर्ता को सूचित किया गया था लेकिन खान द्वारा भवन खाली नहीं किया गया जिसे खाली कराने मे काफी मशक्कत के बाद माकान खाली कराया गया। जिस वजह से काफी समय लगा व मकान खाली कराकर अतिक्रमण को ढहा दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला, सहायक यंत्री बीएस बुन्देला, अतिक्रमण प्रभारी अच्छेलाल पटेल, समयपाल केशव पटेल व उनकी टीम एवं सिटी कोतवाली महिला टीआई तथा पूरा दल बल मौजूद रहा।
 
                     Admin
                                    Admin                                
 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                
 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
         
         
         
         
         
         
         
         
        