भोपाल में क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, 50 लाख की MD ड्रग्स जब्त

भोपाल क्राइम ब्रांच ने अंतर्राज्यीय तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए 56.96 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित वाहन और अन्य सामान जब्त किया.

भोपाल में क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, 50 लाख की MD ड्रग्स जब्त
google

भोपाल क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय नेटवर्क का खुलासा किया है. क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई में 56.96 ग्राम एमडी ड्रग्स, एक चार-पहिया वाहन, दो मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन और एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा जब्त किया है. जब्त सामान की कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है. 

क्राइम ब्रांच ने इस मामले में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. जांच में सामने आया कि यह अंतर्राज्यीय तस्करी नेटवर्क राजस्थान से अवैध MD लाकर भोपाल में सप्लाई करते था. आरोपियों के खिलाफ धारा 8/22 और 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. 

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का संदेश, सीएम का नेतृत्व: भोपाल में सफल रही नमो मैराथन