कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस 2025 का आज दूसरा दिन

राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में चल रही दो दिवसीय कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस का आज दुसरा दिन है. कई महत्वपूर्ण विषयों पर फैसला लिया जा सकता है. 

कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस 2025 का आज दूसरा दिन

राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में चल रही दो दिवसीय कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस का आज दुसरा दिन है. कई महत्वपूर्ण विषयों पर फैसला लिया जा सकता है. 

इस कॉन्फ्रेंस में राज्य प्रशासन के उच्च अधिकारी कानून व्यवस्था की स्थिति, ग्रामीण जन-जीवन से जुड़े मुद्दों और विकास की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस दौरान शासन की प्राथमिकताओं और जनहित से जुड़ी भावी रणनीतियों पर भी मार्गदर्शन दिया जाएगा. राज्य सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक जिला प्रशासन अपनी कार्यप्रणाली को और अधिक पारदर्शी, उत्तरदायी और परिणाममुखी बनाते हुए विकास योजनाओं को तेजी से धरातल पर उतारे.

 कार्यक्रम में कुल तीन सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें प्रशासन, सामाजिक और बुनियादी ढांचे जैसे प्रमुख विषयों पर चर्चा होगी. हरेक सत्र के लिए 75 मिनट का समय तय किया गया है. जिसमें अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़ी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे, साथ ही नई पहल और नवाचारों पर सुझाव देंगे. कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री के प्राथमिकता बिंदुओं और जनसंपर्क अपेक्षाओं पर अनुराग जैन, नीरज मंडलोई और दीपक सक्सेना चर्चा करेंगे. शिक्षा सत्र में स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य पर प्रमुख सचिव और आयुक्त विचार करेंगे. अगला सत्र ग्रामीण विकास और जनजातीय कार्य पर होगा, जिसमें संबंधित वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे. अंतिम सत्र में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर चर्चा होगी.