बिहार में NDA की आंधी...मोदी की लोकप्रियता बरकरार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA यानी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. इस जीत ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता अभी कम नहीं हुई है और नीतीश कुमार की जमीनी पकड़ आज भी मजबूत है.

बिहार में NDA की आंधी...मोदी की लोकप्रियता बरकरार

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA यानी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. इस जीत ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता अभी कम नहीं हुई है और नीतीश कुमार की जमीनी पकड़ आज भी मजबूत है. चुनावी नतीजों में NDA को 202 सीट मिली तो महागठबंधन सिर्फ 35 सीट पर सिमट गया। इस बार बिहार में JDU-BJP ने 101-101 सीट पर चुनाव लड़ा था. जिसमें बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 89 सीट जीती और JDU 85 सीट जीती यानी बीजेपी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। इस चुनाव में महागठबंधन का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। महागठबंधन की झोली में सिर्फ 35 सीट आई है। जिसमें RJD की 25 सीट और कांग्रेस 6 सीट पर सिमट गई। प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी का खाता भी नहीं खुल सका है। वहीं हिंदुस्तान आवाम पार्टी ने भी पांच सीट पर जीत हासिल की है।

सेलिब्रिटी उम्मीदवारों को लगा झटका

बिहार विधानसभा चुनाव सेलिब्रिटी उम्मीदवारों और भोजपुरी सिनेमा के बड़े चेहरों के लिए एक बड़ा झटका रहा। हालांकि लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने अलीनगर सीट से अपना पहला चुनाव जीता और वो अब बिहार की सबसे युवा विधायक बन चुकीं हैं। गायक रितेश पांडे करगहर विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं। पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह भी चुनाव हार गईं हैं। NDA की आंधी में छपरा विधानसभा सीट से RJD उम्मीदवार और अभिनेता खेसारी लाल यादव, बीजेपी की छोटी कुमारी से चुनाव हार गए हैं।

तेज प्रताप यादव चुनाव हारे

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने इस चुनाव में अपनी जनशक्ति जनता दल पार्टी बनाई. तेज प्रताप यादव ने वैशाली जिले की महुआ विधानसभा से चुनाव लड़ा था, लेकिन वो चुनाव चुनाव हार गए। तेज प्रताप यादव ने बिहार में कुल 43 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे।