सतना: कर्ज वसूली के नाम पर तांडव, बैंक कर्मचारियों ने पिता-पुत्र पर डाला खौलता पानी, गंभीर झुलसे
सतना जिले के नागौद में बैंक कर्मचारियों का तांडव देखने को मिला,बैंक कर्मचारियों ने कर्जदार के घर पहुंचे और कर्ज अदायगी का दबाव बनाया. कर्जदार ने कुछ दिन की मोहलत देने की मांग की. लेकिन बात नहीं बनी और विवाद की स्थिति बन गई. फिर क्या था आधादर्जन निजी बैंक कर्मचारियों ने कर्जदार पिता-पुत्र पर खौलता पानी डाल दिया.
क्या है पूरी घटना?
पिता पुत्र पिता राजेंद्र सोनी और पुत्र निशांत गंभीर रूप से झुलस गए. घटना नागौद कस्बे के गढ़ीटोला मोहल्ले की है. दोनों पिता पुत्र ठेला लगाकर समोसा बेचने का काम करते थे, पिता राजेंद्र ने जना स्माल फाइनेंस से 75000 का कर्ज लिया था और हर माह 41 सौ की किस्त देता था, इस माह किस्त नहीं जमा कर पाया ,ऐसे में जना स्माल फाइनेंस बैंक के आधा दर्जन से अधिक कर्मचारियों ने कर्ज न चुकाने पर सोनी परिवार के घर में घुसकर तांडव मचाया.
कर्ज बसुलने पहुंची दर्जनभर टीम
आरोप है कि बैंक मैनेजर सोनिया सिंह और हर्ष पांडेय अपने कर्मचारियों के साथ कर्ज बसूलने पहुंचे थी, और विवाद होने पर समोसा उबालने के लिए भट्ठी में रखा गर्म पानी पिता-पुत्र पर डाल दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए. पीड़ित परिवार ने नागौद थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने केवल दो कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया, बाकियों को संरक्षण देने का आरोप. इस घटना से सोनी समाज में आक्रोश है, और लोग बैंक की गुंडागर्दी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस जांच जारी है.
shivendra 
