IBPS भर्ती के आवेदन की आखिरी तारीख आज; 10,277 वैकेंसी, ग्रेजुएट्स तुरंत करें आवेदन

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्‍शन यानी IBPS ने क्‍लर्क कैडर में कस्‍टमर सर्विस एसोसिएट्स की भर्ती निकाली है.

IBPS भर्ती के आवेदन की आखिरी तारीख आज; 10,277 वैकेंसी, ग्रेजुएट्स तुरंत करें आवेदन
image source : Google

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्‍शन यानी IBPS ने क्‍लर्क कैडर में कस्‍टमर सर्विस एसोसिएट्स की भर्ती (Recruitment) निकाली है.  कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

कीवर्डस और टैग्स लिखकर दें 

शैक्षणिक योग्यत :

आवेदान करने वाले कैंडिडेट के पास किसी भी स्‍ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चहिए. कम्‍प्‍यूटर नॉलेज का सर्टिफिकेट, डिप्‍लोमा, डिग्री.

एज लिमिट :

न्यूनतम : 20 साल
अधिकतम : 28 साल
एससी, एसटी : 5 साल की छूट
ओबीसी : 3 साल की छूट
दिव्यांग : 10 साल की छूट

सैलरी :

24050 - -64480 रुपए प्रतिमाह

फीस :

जनरल/OBC/EWS के लिए - 850 रुपए
SC/ST/PH के लिए - 175 रुपए

सिलेक्शन प्रोसेस :

प्रीलिम्स एग्जाम
मेन्स एग्जाम

सबजेक्ट : सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी, रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
टोटल मार्क्स : 200
प्रश्नों की संख्या : 150
प्रीलिम्स में सफल हुए उम्मीदवारों को मेन्स एग्जाम के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

मेन्स एग्जाम में विषय की बात करें तो रीजनिंग एबिलिटी एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल, फायनेंशियल अवेयरनेस
टोटल मार्क्स : 200
प्रश्नों की संख्या : 190

अब आवेदन के तरीके पर बात कर लेते हैं. 

ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in  पर जाएं।
होमपेज पर IBPS Clerk 15th भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
अपनी जानकारी के साथ रजिस्‍ट्रेशन करें।
डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें।
भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंट आउट ले लें।
शॉर्ट नोटिफिकेशन लिंक

शॉर्ट नोटिफिकेशन लिंक

डिटेल नोटिफिकेशन लिंक

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक