Mother's Day Special : जिनके हिस्से नींद नहीं, मगर सपने सबके पूरे करती हैं
मदर्स डे पर बात सिर्फ एक दिन की नहीं, हर उस मां की जो अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए हर दिन संघर्ष कर रही है। इन माओं के पास ना तो आराम है, ना छुट्टी लेकिन हौसला ऐसा कि हर मुश्किल को मुस्कान से झेलती हैं। मां सिर्फ जन्म नहीं देती, वो अपने बच्चों के लिए हर रोज नया जीवन गढ़ती है।
Mother's Day. मदर्स डे पर बात सिर्फ एक दिन की नहीं, हर उस मां की जो अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए हर दिन संघर्ष कर रही है। कोई मां दोना-पत्तल बनाकर अपने बच्चों के सपनों को आकार दे रही है, तो कोई दूसरों के घरों में काम कर रही है ताकि उनके बच्चे पढ़-लिखकर कुछ बड़ा बन सकें। इन माओं के पास ना तो आराम है, ना छुट्टी लेकिन हौसला ऐसा कि हर मुश्किल को मुस्कान से झेलती हैं। मां सिर्फ जन्म नहीं देती, वो अपने बच्चों के लिए हर रोज नया जीवन गढ़ती है।
न मातुः परदैवतम्
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) May 11, 2025
माँ से बढ़कर कोई देव नहीं, माँ का स्थान देवता से भी ऊपर है। आप हर क्षण मेरे साथ हैं, आप मेरी हिम्मत हैं... प्रथम गुरु हैं, जिसने मुझे सतत् परिश्रम और प्रयत्न से असंभव को संभव में बदलना सिखाया...
आप सत्य, सेवा और समर्पण की स्वयंसिद्ध ईश्वरीय प्रेरणा हैं, जिससे… pic.twitter.com/x3QftZN0fM
स्पेशल मैसेज फॉर मदर्स डे 2025 (Mothers Day Messages 2025)
"मां, आप मेरा आज भी हैं और मेरा हर कल भी। आपके बिना ये जिंदगी अधूरी सी लगती है। हैप्पी मदर्स डे!"
"मां की दुआओं में जो ताकत है, वो किसी और चीज में नहीं। आपकी ममता को मेरा सलाम। हैप्पी मदर्स डे!"
"आपकी गोद मेरी सबसे सुरक्षित जगह है मां, और आपकी मुस्कान मेरी सबसे प्यारी खुशी। आप जैसा कोई नहीं।"
"मां, आपने बिना थके हमें संभाला, सिखाया और प्यार दिया। इस खास दिन पर आपको ढेर सारा प्यार और धन्यवाद।"
"मेरे लिए आप सिर्फ मां नहीं, मेरी सबसे अच्छी दोस्त और मेरी ताकत हैं। आपको दिल से हैप्पी मदर्स डे!"