Bhopal News : मस्जिदों में लगे पाक मुर्दाबाद के नारे

भोपाल में जुमे की नमाज के दौरान देशभक्ति का खास नजारा देखने को मिला। नमाज के बाद लोगों ने भारतीय सेना की सलामती और विजय के लिए दुआ की। साथ ही पाकिस्तान द्वारा की जा रही कायराना हरकतों के खिलाफ पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए।

भोपाल. शहर में जुमे की नमाज के दौरान देशभक्ति का खास नजारा देखने को मिला। नमाज के बाद लोगों ने भारतीय सेना की सलामती और विजय के लिए दुआ की। साथ ही पाकिस्तान द्वारा की जा रही कायराना हरकतों के खिलाफ पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए।

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एकजुट होकर यह संदेश दिया कि देश की सुरक्षा और अखंडता सर्वोपरि है, और भारतीय सेना के साथ पूरा देश खड़ा है। इस मौके पर कई मस्जिदों में देश की शांति और वीर जवानों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रार्थनाएं की गईं।