MP NEWS : नक्सल क्षेत्र में पहली बार पहुंचे मंत्री प्रहलाद पटेल, देवनदी उद्गम का किया पूजन

बालाघाट जिले के नक्सल प्रभावित दक्षिण बैहर क्षेत्र में पहली बार किसी मंत्री ने कदम रखा। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल बिरसा जनपद की चौरिया ग्राम पंचायत पहुंचे और गंगा संवर्द्धन अभियान के अंतर्गत देवनदी के उद्गम स्थल का पूजन किया।

MP NEWS : नक्सल क्षेत्र में पहली बार पहुंचे मंत्री प्रहलाद पटेल, देवनदी उद्गम का किया पूजन
image source : self

बालाघाट. जिले के नक्सल प्रभावित दक्षिण बैहर क्षेत्र में पहली बार किसी मंत्री ने कदम रखा। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल बिरसा जनपद की चौरिया ग्राम पंचायत पहुंचे और गंगा संवर्द्धन अभियान के अंतर्गत देवनदी के उद्गम स्थल का पूजन किया। यह गांव बैहर का अंतिम छोर है, जिसके बाद लांजी विधानसभा क्षेत्र शुरू होता है अपने संबोधन में मंत्री पटेल ने कहा- यह प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व की सरकार है, जो अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का संकल्प लिए है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को आत्मसात करते हुए हम दरिद्र नारायण की सेवा को ही सच्ची सेवा मानते हैं।

स्वागत नहीं, सम्मान की मिसाल बने मंत्री पटेल

मंचीय कार्यक्रम की खास बात यह रही कि मंत्री प्रहलाद पटेल और सांसद ढाल सिंह भारती ने परंपरा तोड़ते हुए स्वयं का स्वागत नहीं करवाया। इसके बजाय उन्होंने ग्राम के जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ नागरिकों का पुष्पमाला और पुष्पगुच्छ से सम्मान कर एक नई मिसाल पेश की।  इस अवसर पर पूर्व विधायक भगत नेताम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे, भाजपा उपाध्यक्ष आनंद कोछड़, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ, बैहर एसडीएम अर्पित गुप्ता सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

हॉकफोर्स के जवान रहे तैनात

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मंत्री प्रहलाद पटेल के आयोजित कार्यक्रम को देखते हुए जगह-जगह पर हॉकफोर्स के जवान तैनात रहे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने उद्गम स्थल से जलप्रवाह के लिए ग्रामीणों की सराहना करते हुए कहा कि, ”इस वर्ष 19 नदियों के उद्गम स्थल वह गए है, जिसमें 16 स्थानों पर जल मिला है, जो अच्छी बात है।” उन्होंने चौरिया में देवनदी के उद्गम से जल की धारा के मौजूद होने पर ग्रामीणों को सराहना की।

डाबरी से लांजी तक मार्ग बनाने का वादा

कार्यक्रम में पंचायत सरपंच सुगवती उईके की ओर से उनके पति ने 2 प्राथमिक शाला भवन, 2 सोसायटी भवन और दो आंगनबाड़ी भवन और डाबरी से लांजी मार्ग के निर्माण की मांग रखी। मंत्री प्रहलाद पटेल ने डाबरी से लांजी मार्ग के निर्माण और पंचायत में 25 लाख से अनाज भंडार सह सामुदायिक भवन के निर्माण की घोषणा के साथ ही वादा किया कि आगामी मार्च 2026 तक यह दोनों कार्य पूर्ण हो जाएंगे। लेकिन जिस तरह से डाबरी से लांजी का मार्ग दुर्गम, घुमावदार है, उससे नहीं लगता कि वह मार्च 2026 तक पूर्ण हो पाएगा।