MP Board Result Date : एमपी बोर्ड रिजल्ट मई में होंगे जारी, खत्म हुआ इंतजार, जानिए कैसे करें रिजल्ट चेक

प्रदेश के लाखों छात्र 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं देने के बाद अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने माध्यमिक शिक्षा मंडल को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम मई महीने में जारी करने के दिए निर्देश थे। उम्मीद है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल का रिजल्ट मई के पहले हफ्ते में जारी हो सकता है।

MP Board Result Date : एमपी बोर्ड रिजल्ट मई में होंगे जारी, खत्म हुआ इंतजार, जानिए कैसे करें रिजल्ट चेक
Image Source: Google

MP Board Result 2025 Date. प्रदेश के लाखों छात्र परीक्षा के बाद अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी से मार्च के बीच आयोजित की गई। कक्षा 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च तक, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च तक संपन्न हुई। इस बार लगभग 17 लाख छात्रों ने इन बोर्ड परीक्षाओं में हिस्सा लिया। अब मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन(MPBSE) जल्द ही रिजल्ट जारी करने वाला है। कयास लगाए जा रहे हैं कि माध्यमिक शिक्षा मंडल का रिजल्ट मई के पहले हफ्ते में जारी हो सकता है।

CM ने परिणाम घोषित करने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। अभी बोर्ड परीक्षा की 80 प्रतिशत उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। मंडल ने मई के दूसरे सप्ताह में परिणाम घोषित करने की तैयारी की थी,लेकिन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने समीक्षा बैठक में 10वीं व 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम मई के पहले सप्ताह में जारी करने के निर्देश दिए हैं। 

कैसे चेक करें रिजल्ट

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश (MPBSE) की ओर से जल्द ही एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 को जारी किया जाएगा। एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 में उपस्थित हुए अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या फिर mpresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए परीक्षार्थियों को अपना बोर्ड परीक्षा रोल नंबर और जन्मतिथि डाल कर लॉग इन करना होगा। सबसे पहले mpresults.nic.in वेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर MP Board 10वीं या 12वीं रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें। फिर अपना बोर्ड परीक्षा रोल नंबर और जन्मतिथि डाल कर सबमिट कर दें। रिजल्ट स्क्रीन पर शो हो जाएगा।