MLA Arif Masood मामले में सियासत शुरु, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग

भोपाल की मध्य विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को जान मारने की धमकी मिलने के बाद अब सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए  कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की सुरक्षा बढ़ाने की मांग है। 

MLA  Arif Masood मामले में सियासत शुरु, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
image source : Google

भोपाल. राजधानी भोपाल की मध्य विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को जान मारने की धमकी मिलने के बाद अब सियासत शुरू हो गई है। भाजपा-कांग्रेस के नेता लगातार एक-दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे है। अब इस मामले में कांग्रेस के एक दिग्गज नेता ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी राय दी है और मध्यप्रदेश सरकार से विधायक मसूद की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की सुरक्षा बढ़ाने की मांग है। 

दिग्विजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर की मांग

यह था पूरा मामला

मध्य विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को जान से मारने की धमकी सचिन सूर्यवंशी नाम की प्रोफाइल से सोशल मीडिया पर मिली है। उसने पोस्ट में लिखा- ‘मैं कल मसूद को मार दूंगा।’ देशहित में मरना-मारना पसंद है मुझे, जो भी नरसंहार हुआ है, उसके लिए देशद्रोहियों को मारूंगा जो सपोर्ट कर रहे हैं। आरोपी के सोशल मीडिया डीपी पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ फोटो लगी है। आरोपी की रामेश्वर शर्मा के साथ कई फोटो भी वायरल हो रही है। वहीं धमकी देने वाले ने सवाल उठाया है कि मुझे जेल से छुड़ाने की जिम्मेदारी कौन लेगा। उसके पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा भाई करो, मैं छुड़वा लूंगा। एक ने लिखा ….जय श्रीराम।