MP News: बुरहानपुर में आग का तांडव, कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग
बुरहानपुर में गांधी चौक स्थित कमल टॉकीज रोड पर संस्कार क्रिएशन किड्स वियर दुकान में देर रात आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया, लेकिन दुकान का काफी सामान जल गया। शॉर्ट सर्किट आग का संभावित कारण माना जा रहा है। समय पर कार्रवाई से आसपास की दुकानों को कोई नुकसान नहीं हुआ। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच जारी है।

BURANPUR. जिले के गांधी चौक क्षेत्र में स्थित कमल टॉकीज रोड पर संस्कार क्रिएशन किड्स वियर की दुकान में देर रात अचानक आग लग गई। यह घटना रात लगभग 11:45 बजे की है, जब दुकान से धुआं उठता देखा गया।
दमकल टीम ने आधे घंटे में बुझाई आग
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक टीम मौके पर पहुंची और लगभग 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि तब तक दुकान में रखे कपड़े और अन्य सामान जल चुका था। नुकसान की सही जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही एडीएम वीर सिंह चौहान, एएसपी एएस कनेश, सीएसपी गौरव पाटिल और कोतवाली थाने के प्रभारी सीताराम सोलंकी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
शॉर्ट सर्किट की आशंका
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है, हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी। समय पर आग पर काबू पा लेने की वजह से पास की दुकानों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।