MP News: देवास माता टेकरी विवाद: विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष ने किया सरेंडर, पुजारी के पांव छूकर मांगी माफी

देवास माता टेकरी पर रात को पट जबरन खुलवाने को लेकर हुए विवाद में विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला ने थाने में सरेंडर किया। वह अपने चार साथियों के साथ वकीलों की मौजूदगी में थाने पहुंचा और बाद में मंदिर जाकर पुजारी व उनके पुत्र से माफी मांगते हुए उन्हें सम्मानित भी किया।

MP News: देवास माता टेकरी विवाद: विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष ने किया सरेंडर, पुजारी के पांव छूकर मांगी माफी

DEWAS. देवास की माता टेकरी में रात के समय पट बंद होने के बाद जबरदस्ती उन्हें खोलने को लेकर पुजारी के बेटे के साथ रुद्राक्ष शुक्ला का विवाद हो गया था। यह मामला बढ़ने पर, विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष ने मंगलवार शाम करीब 7:40 बजे सिटी कोतवाली थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। साथ ही उसने मंदिर पहुंचकर पुजारी से माफी भी मांगी।

चार दोस्तों के साथ थाने में पेशी

रुद्राक्ष के साथ उसके इंदौर निवासी चार दोस्त भी थाने पहुंचे। सभी आरोपी अपने वकीलों के साथ थाने आए थे। थाने से बाहर निकलते समय रुद्राक्ष मीडिया से दूरी बनाते दिखा। इस दौरान उसे पुलिस सुरक्षा भी दी गई। वहां काफी भीड़भाड़ और धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई। इंदौर से आए साथी पुलिस की मदद से उसे बाहर लाए और मीडिया से बचाते हुए गाड़ी में बैठाकर वहां से रवाना हो गए।

मंदिर में माफी और सम्मान

इसके बाद रुद्राक्ष टेकरी मंदिर गया, जहां उसने पुजारी और उनके बेटे को शाल व श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया, माफी मांगी और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। 

क्या है पूरा मामला?

घटना उस समय की है जब विधायक का बेटा रुद्राक्ष देर रात करीब 12 बजे अपने साथियों के काफिले के साथ माता टेकरी दर्शन के लिए पहुंचा। तब तक मंदिर के पट बंद हो चुके थे। रात 1 बजे रुद्राक्ष मंदिर के द्वार पर पुजारी से पट खोलने की जिद करने लगे। पुजारी के इनकार पर विवाद बढ़ गया और कथित तौर पर रुद्राक्ष व उसके साथियों ने पुजारी से मारपीट की।

मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी ने जब बीच-बचाव किया तो उसके साथ भी बदसलूकी की गई। इस दौरान जो हंगामा हुआ, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें रुद्राक्ष की गतिविधियां साफ नजर आईं। पुजारी ने इस घटना की शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद अब मामला दर्ज कर लिया गया है।