CRIME NEWS : रानी कमलापति स्टेशन पर नशे में धुत युवकों ने जीआरपी जवान को पीटा,एक आरोपी गिरफ्तार
भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से शनिवार देर रात बड़ा हंगामा हो गया,जहां रात करीब दो बजे के आस-पास शराब के नशे में धुत युवकों ने जीआरपी जवान को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा,उसकी वर्दी फाड़ दी और जवान को अभद्र गालियां भी दीं।

भोपाल. प्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से शनिवार देर रात बड़ा हंगामा हो गया,जहां रात करीब दो बजे के आस-पास शराब के नशे में धुत युवकों ने जीआरपी जवान को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा,उसकी वर्दी फाड़ दी और जवान को अभद्र गालियां भी दीं। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
नशे में धुत युवकों ने मचाया उत्पात
शनिवार रात पुलिस टीम रानी कमलापति रेलवे स्टेशन परिसर स्थित बंसल वन शॉप्स और रेस्टोरेंट्स को बंद कराने पहुंची थी। जहां युवक देर रात स्टेशन परिसर में खड़ी कार के भीतर बैठकर शराब पी रहे थे। जब हेड कांस्टेबल दौलत खान ने उन्हें मना किया तो युवक आक्रोशित हो गए और विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते बहस हाथापाई में बदल गई, जिसके बाद नशे में धुत युवकों ने जीआरपी जवान की पिटाई कर दी। जिससे उन्हें गंभीर चोटें भी आई।
एक आरोपी गिरफ्तार
हंगामा होते ही स्टेशन परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मामले को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज किया और कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। घायल जवान को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है।।