गायों के चारे के लिए अब प्रतिदिन 40 रुपये मिलेगा

मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेशभर की गौशालाओं में गायों के चारे के लिए अनुदान राशि प्रतिदिन 20 रुपये प्रति गाय से बढ़ाकर चालीस रुपए प्रतिदिन प्रति गाय करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

गायों के चारे के लिए अब प्रतिदिन 40 रुपये मिलेगा

BHOPAL. मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेशभर की गौशालाओं में गायों के चारे के लिए अनुदान राशि प्रतिदिन 20 रुपये प्रति गाय से बढ़ाकर चालीस रुपये प्रतिदिन प्रति गाय करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही पांच हजार से अधिक क्षमता वाली गौशालाओं को पीपीपी मोड पर निर्माण व संचालन के लिए पशुपालन विभाग की नई नीति को भी आज कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। कैबिनेट में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने बताया कि आज की कैबिनेट गौमाता के लिए समर्पित रही। गायों के भोजन का 20 रुपये प्रतिदिन के अनुदान को बढ़ाकर 40 रुपये करने का निर्णय लेने के साथ गौशाला निर्माण की नई नीति को मंजूरी प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि कैबिनेट की बैठक से पहले सीएम डॉ. मोहन यादव ने अनौपचारिक चर्चा में बताया कि प्रधानमंत्री 11 अप्रैल को अशोक नगर के ईशागढ़ स्थित आनंदपुर ट्रस्ट में पधार रहे हैं। 13 अप्रैल को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह भोपाल आ रहे हैं और रविन्द्र भवन में आयोजित समारोह में नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड का सांची के साथ अनुबंध होगा। यह अनुबंध मध्यप्रदेश में दुग्ध उत्पादन के साथ दुग्ध क्रांति लाने के लिए किया जा रहा है।