जमीनी स्तर पर काम करें जिला अध्यक्ष: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी पचमढ़ी में जारी कांग्रेस जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए। जिला अध्यक्षों की पाठशाला में राहुल गांधी ने संगठन की मजबूती, विचारधारा की स्पष्टता और जनता से सीधा संवाद बनाए रखने के महत्व पर बल दिया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि आपस में समन्वय हो, एकला चलो की जगह आम सहमति से फैसले लिए जाएं।

जमीनी स्तर पर काम करें जिला अध्यक्ष: राहुल गांधी

नर्मदापुरम: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी पचमढ़ी में जारी कांग्रेस जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए। जिला अध्यक्षों की पाठशाला में राहुल गांधी ने संगठन की मजबूती, विचारधारा की स्पष्टता और जनता से सीधा संवाद बनाए रखने के महत्व पर बल दिया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि आपस में समन्वय हो, एकला चलो की जगह आम सहमति से फैसले लिए जाएं। सभी को मिलकर काम करना है। एमपी में कांग्रेस मामूली अंतर से चुनाव हारी है और मिलकर काम करेंगे तो सफलता जरुर मिलेगी, कांग्रेस सरकार बनेगी।

जिलाध्यक्षों को दी नसीहत

राहुल गांधी ने जिला अध्यक्षों के साथ संवाद किया। प्रशिक्षण स्थल पर जिला अध्यक्ष जमीन पर बैठे नजर आए, उनके बीच में राहुल गांधी अपने चिर परिचित अंदाज में उनसे संवाद करते नजर आए। इस दौरान राहुल गांधी ने जिलाध्यक्षों को भी नसीहत दी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा मत करो। वरिष्ठता का सम्मान होना चाहिए। हालांकि राहुल ने ये भी कहा कि आपके सम्मान का ध्यान रखा जाएगा और आपकी उपेक्षा नहीं होगी। AICC के दरवाजे जिलाध्यक्षों के लिए हमेशा खुले रहेंगे। आप सीधे हमारे संपर्क में रहोगे।

प्रशिक्षण शिविर के बाद राहुल गांधी ने जिला कांग्रेस अध्यक्षों और उनके परिवारजनों के साथ बातचीत भी की और रात्रि भोज भी किया। इस दौरान राहुल गांधी बच्चों को दुलार करते भी नजर आए। शिविर में वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, गोविंद सिंह, अजय सिंह, विवेक तन्खा, अशोक सिंह मौजूद रहे।