रीवा में ऑपरेशन ‘प्रहार 2.0’: नशा माफियाओं पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई

रीवा में आईजी गौरव राजपूत के नेतृत्व में ऑपरेशन ‘प्रहार 2.0’ के तहत नशे के कारोबारियों और मेडिकल ड्रग माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है।

रीवा में ऑपरेशन ‘प्रहार 2.0’: नशा माफियाओं पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई
GOOGLE

रीवा में नशे के कारोबारी और मेडिकल ड्रग माफियाओं के खिलाफ इन दिनों ऑपरेशन ‘प्रहार 2.0’ चलाया जा रहा है। यह ऑपरेशन रीवा के आईजी गौरव राजपूत द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिसके तहत नशे के कई कारोबारी या तो फरार हो चुके हैं या फिर सलाखों के पीछे सजा काट रहे हैं।

ऑपरेशन के पहले दिन ही आईजी राजपूत ने मैदानी पुलिस को निर्देश दिए थे कि नशा तस्करी बंद करवाओ, वरना तुम्हारी भी उलटी गिनती शुरू हो जाएगी। इसके बाद कार्रवाई ऐसी हुई कि मेडिकल नशा बेचने वालों की रातों की नींद गायब हो गई। पिछले कुछ दिनों में दर्जनों रेड हुईं, भारी मात्रा में बैन कफ सिरप और गांजा बरामद हुआ, और धंधे में लिप्त 50 से भी ज्यादा आरोपी अब तक पकड़े जा चुके हैं।

अब पुलिस की कार्रवाई में दबंग टोन और जीरो टॉलरेंस पॉलिसी साफ दिख रही है। कई महीनों से विंध्य क्षेत्र में मेडिकल नशा तेजी से बढ़ रहा था, लेकिन अब कहानी उलटी होती दिखाई दे रही है। पुलिस की सतर्कता और लगातार छापों ने छोटे सप्लायर से लेकर बड़े मास्टरमाइंड तक को परेशानी में डाल दिया है।