कोरोना टीका: कल से तीन दिन वैक्सीनेशन नहीं

सतना | बीते 16 जनवरी से लगातार कोरोना की वैक्सीन फ्रंट लाइन वर्करों को लगाई जा रही है। अब स्वास्थ्य और महिला बाल बिकास विभाग के अमले के लिए शनिवार का दिन अंतिम है जिसमें उनको वैैक्सीन लगाई जाएगी। जबकि 30 जनवरी के बाद से हेल्थ वर्करों का टीकाकरण बंद कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं 30 जनवरी के बाद से लगातार तीन दिनों तक कोरोना वैक्सीनेशन का काम स्वास्थ्य अमला नहीं करेगा। अगले तीन दिनों तक जन्म से पांच साल तक के मासूम बच्चों को दो बूंद जिंदगी की दी जाएगी। 31 जनवरी से पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। जिसमें स्वास्थ्य व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई जाएगी। 

फिर राजस्व वालों को लगेगा टीका 
सतना में पल्स पोलियों अभियान 31 जनवरी से 2 फरवरी तक किया जाना है। 31 जनवरी को बूथ लेवल में पोलियो की दवा पिलाइ जाएगी तो वहीं 1-2 फरवरी को डोर-टू-डोर पोलियों की दवा का सेवन बच्चों को कराया जाएगा। वहीं सूत्रों का दावा है कि दोबारा टीकाकरण तीन फरवरी से शुरु किया जाना है। संभावना है कि अब 3 फरवरी से राजस्व विभाग के कर्मचारी -अधिकारी को टीका लगाया जाना है। वहीं हेल्थ वर्करों को निर्देश हैं कि जो रह गए वो 30 जनवरी को ही अपना टीका लगवा लें।

अब तक कुल 63 सौ 57 को वैक्सीन
लगातार 16 जनवरी से कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। हालाकि जिस रफ्तार की उम्मीद सरकार और विभाग को थी वैसी प्रगति नहीं मिली पर अब तक सतना में 6 हजार 357 का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। जबकि शुक्रवार को जिले भर में 12 साइटों के माध्यम से टीका लगवाया गया है। जिसमें कुल 12 सौ 24 फ्रंट लाइन वर्करों को लाभ मिला है।