SIR कार्य के बीच बीएलओ को आया हार्ट अटैक! हालत बिगड़ने पर उज्जैन रेफर

SIR कार्य के दौरान ग्राम पचौरा के बीएलओ को हार्ट अटैक आया और हालत बिगड़ने पर उन्हें उज्जैन रेफर किया गया, जबकि प्रशासन ने कार्य दबाव से इंकार किया है।

SIR कार्य के बीच बीएलओ को आया हार्ट अटैक! हालत बिगड़ने पर उज्जैन रेफर

आगर मालवा: जिले में चल रहे Special Intensive Revision (SIR) कार्य के दौरान एक बड़ी घटना सामने आई है। ग्राम पचौरा में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य कर रहे बीएलओ मुकेश पेजवाल को अचानक हार्ट अटैक आ गया।मौके पर मौजूद लोगों और साथियों ने तुरंत उन्हें प्राथमिक उपचार दिलवाया और आगर के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से हालत गंभीर होने पर उन्हें उज्जैन रेफर किया गया।सूत्रों के अनुसार बीएलओ पेजवाल का उपचार उज्जैन के एक निजी अस्पताल में जारी है। चिकित्सक उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहे हैं। बताया गया कि कुछ दिन पूर्व ही उन्हें कारण-बताओ नोटिस भी जारी किया गया था और वे इन दिनों लगातार फील्ड में SIR के कार्य में लगे हुए थे। SIR के दौरान यह घटना कर्मचारियों पर बढ़ते कार्यदबाव को भी उजागर करती है।इस मामले में एसडीएम मिलिंद ढोके का कहना है कि SIR को लेकर सामान्य रूप से गतिविधियां चल रही है, BLO को अटैक आने की जानकारी लगी है, उनका उज्जैन में उपचार जारी है, किसी तरह का कोई दबाव नहीं है सभी को एक समान निर्देश जारी किए गए हैं।